सबसे मुश्किल है यारी को निभाना
निभ जाये फिर इससे मुड़ जाना
निभ जाये फिर इससे मुड़ जाना
सबसे मुश्किल है यारी में जीना
जी जाएं फिर मर जाना
जी जाएं फिर मर जाना
ये रिश्ता बिना बोझ का है
मुश्किल है बोझिल कर देना
मुश्किल है बोझिल कर देना
दिल की बातें कहने में
यारों से कैसा शर्माना
यारों से कैसा शर्माना
ये एहसास भी अच्छा है
कह कर फिर न झुठलाना
कह कर फिर न झुठलाना
यारी रिश्ता बस सच का है
झूट से इसको ढह जाना
झूट से इसको ढह जाना
-------यारों की यारी के नाम
No comments:
Post a Comment