तेज हवा का अंधड़ आया
धूल का गुबार भी लाया
साथ थोड़ी उलझन भी लाया
जो सड़कों पर थे भागे
जो घरों में थे वो भी भागे
सड़क वालो ने मुँह छुपाया
घर वालों ने बिजली वालों को गरियाया
खम्बे गिरे, झंफर टूटे
दवे पांव बिजली भी भागी
झट से अँधेरा मैरे कमरे में घुस आया
एक बच्चा जोर से चिल्लाया मेह आया
ठंडी हवा के झोंके, बारिश की बूँदे
बिजली की कड़कड़
छत पे पड़ी टीन की धड़धड़
ये कुछ पल का मंजर
बहुत सारी यादों को समेट लाया
बहुत दिनों से कुछ लिख नहीं पाया
बस ऐसे ही आँखों देखा हाल सुनाया
No comments:
Post a Comment