जीवन के दो सच !
एक अस्तित्व, एक अंत !
इन के बीच यात्रा !
भरी मोह से ,
भरी त्याग से ,
भरी प्रेम से ,
भरी द्वेष से ,
भरी क्रोध से
भरी शांति से
हमें जियें अस्तित्व की लड़ाई में !
मरें सिर्फ एक अच्छे अंत में !
अस्तित्व से अंत तक का सफर !
भरा युद्द से ,
भरा शांति से,
भरा दुष्टता से,
भरा करुणा से ,
भरा अपयश से ,
भरा यश से ,
अंत के बाद का सफर !
कैसा है ? क्यों है ?
ये सिर्फ कथ्य है तथ्य से परे !
हाँ सिर्फ कल्पना है !
ये शून्य होगा ,
ये अनंत होगा ,
ये नर्क होगा ,
ये स्वर्ग होगा ,
हम लड़े !
हम जियें !
अस्तित्व से अंत तक !
जीवन के दो सच !
एक अस्तित्व, एक अंत !
एक अस्तित्व, एक अंत !
इन के बीच यात्रा !
भरी मोह से ,
भरी त्याग से ,
भरी प्रेम से ,
भरी द्वेष से ,
भरी क्रोध से
भरी शांति से
हमें जियें अस्तित्व की लड़ाई में !
मरें सिर्फ एक अच्छे अंत में !
अस्तित्व से अंत तक का सफर !
भरा युद्द से ,
भरा शांति से,
भरा दुष्टता से,
भरा करुणा से ,
भरा अपयश से ,
भरा यश से ,
अंत के बाद का सफर !
कैसा है ? क्यों है ?
ये सिर्फ कथ्य है तथ्य से परे !
हाँ सिर्फ कल्पना है !
ये शून्य होगा ,
ये अनंत होगा ,
ये नर्क होगा ,
ये स्वर्ग होगा ,
हम लड़े !
हम जियें !
अस्तित्व से अंत तक !
जीवन के दो सच !
एक अस्तित्व, एक अंत !
.. निशान्त यादव