डियर मैगी
अलविदा !
ये अलविदा कहते हुए दुःख के भाव है जो मैगी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हो उसे अलविदा कहना इतना आसान नहीं है बचपन टीवी पर मैगी का ऐड देख कर माँ से मैगी खाने की जिद किया करते थे और माँ हमें मैगी बदले नमकीन जवे खिला दिया करती थी लेकिन जव घर से दूर पढाई के लिए निकले तो वहां साथ में न माँ थी और जव माँ नहीं तो नमकीन जवे भी नहीं थे तब हमारी आधी रात की निशाचरों वाली भूख का एक इलाज था मैगी हाँ मैगी से एक शिकायत हमेशा रही ये कभी दो मिनटमें नहीं पकी दस मिनट तो ले ही गई और फिर हम भी भारतीय ठहरे जव तक अपना देसी आलू मटर डाल के स्वाद न आये तब तक सारे स्वाद अधूरे , बचपन के नमकीन जवों का स्वाद मैगी से ही लिया करते थे वक्त बीता पढाई करके जव नौकरी की तलाश में दिल्ली अाये तब मुफलिसी भरी बेरोजगारी में मैगी ने ही सहारा दिया
फिर जव नौकरी मिली तब लेट नाइट ऑफिस से थक कर आने के बाद फिर बही मैगी ही सहारा !
डिअर मैगी तुमने हम जैसे न जाने कितने थके , मांदे , बेरोजगारो के पेट भरे है इतने सालो में कभी नहीं लगा की तुममे कोई धीमा जहर भी है शायद बेरोजगारी और भूख ने उसका एहसास होने ही नहीं दिया , मुझे अब भी यकीं तो नहीं होता की तुममे धीमा जहर हो सकता है और सच बताऊँ तो मुझे इन सरकरी रिपोर्टो पर भी यकीं नहीं आखिर जब इन्होने ही तुम्हे खाने लायक घोषित किया फिर अब ये तुममे जहर क्यों कहते है खेर तुम जाओ , अपने इस जहर को अलविदा कह दो और हमारी आधी रातों की भूख का ख्याल रखो , बैसे तुमसे ज्यादा जहर तो इस शहर के फिजाओं में हैं मैं हर रोज हवा और पानी के सहारे न जाने कितना लेड और आर्सेनिक पी जाता हूँ मगर अफसोस की इन हवाओं और पानी को बैन करने वाला इस देश में कोई नहीं है जव जव यमुना के पुल से गुजरता हूँ चाहे वो ओखला हो या इंद्रप्रस्थ दोनों जगह कई नाले काले नाग की तरह यमुना को डस रहे होते हैं और वहां सब के सब अपनी धुन में भागे चले जाते हैं वो सरकार भी और उसके हुक्मरान भी जो तुममे जहर होने की बात करते हैं और हम सब उसे जहर के पानी की उगी सब्जी खाते है और उसी पानी को पीते है
खेर तुममे जहर था और तुम हमें धोखा देते रहे , अब जाओ और इस जहर को खुद से अलग करके आओ , और न अलग कर पाओ तो हमेशा के लिए अलविदा ..
तुम्हारा फेन
निशान्त यादव
बिल्कुल सही बात।
ReplyDeleteIt's proved again writer can make any one hero or villain. nice story, nice thought by The Rising Writer #NishantYadav
ReplyDelete