तुम लाख चाहे मेरी आफत में जान रखना
पर अपने वास्ते भी कुछ इम्तहान रखना
वो शक्श काम का है दो ऐव भी है उस में
इक सर उठा के जीना दूसरा मुहं में जुवान रखना
वदली सी लड़की से कुल शहर कफा है
वो चाहती है पलकों पे आसमान रखना
केवल फकीरों को है ये कामयावी हासिल
मस्ती में जीना और खुश सारा जहान रखना
.....निशान्त यादव ......
No comments:
Post a Comment