Saturday, 19 August 2017
Tuesday, 15 August 2017
आजादी का ये सत्तरवां साल
एक बेहतर मुल्क़ उसके नागरिकों की प्रगति से ही बनता है देश मे आज भी सामाजिक और आर्थिक विषमताएँ जिंदा हैं इन्हीं विषमताओं के आधार पर अधिकारों के हनन भी बदस्तूर हैं वैसे तो हर दिन हमें इस बात विचार करना चाहिए , लेकिन आज का दिन ऐसा जिस दिन हम सब एक साथ इस पर्व को मानतें हैं तो एकसाथ मुल्क की बेहतरी के लिए विचार भी करें , मुल्क के संसाधनों पर सिर्फ शक्तिशाली का अधिकार न हो, सबको समान न्याय व्यवस्था मिले , इन सब के लिये एक नागरिक के तौर पर हम सब को सजग रहना होगा, शोषित और अन्यायकारी व्यवस्था और शक्तियों को एक दिन खत्म ही होना है ये उदहारण हम अपनी आजादी से लेकर और मुल्कों में हुई आजादी की क्रांतियों से ले सकते हैं
अंतत आजाद रहिये, दूसरे की आजादी के लिए भी लड़िये,
आजादी का ये सत्तरवां साल सबको मुबारक !
जय हिंद !
Subscribe to:
Posts (Atom)