ये पेड मुझे रोज छाँव देता है !
बिना कुछ मूल्य लिए... निस्वार्थ !
ये उम्र में मुझसे छोटा है !
लेकिन मेरी सांसो को यही ढोता है !
दिन रात बिना थके !
मैं इससे रोज पूछता हूँ !
तुम्हारी उम्र क्या है !
किन्तु ये मौन है !
किसी महात्मा की तरह !
मैंने इसकी देह पर !
झूले की रस्सी के निशां देखे है !
ये बर्षो पुराने हैं !
अब इसकी डालिओं पर झूले नहीं पड़ते !
जब तब कुल्हाड़ी ही चलती है !
हमारी जरूरतों की .....
....निशान्त यादव
बिना कुछ मूल्य लिए... निस्वार्थ !
ये उम्र में मुझसे छोटा है !
लेकिन मेरी सांसो को यही ढोता है !
दिन रात बिना थके !
मैं इससे रोज पूछता हूँ !
तुम्हारी उम्र क्या है !
किन्तु ये मौन है !
किसी महात्मा की तरह !
मैंने इसकी देह पर !
झूले की रस्सी के निशां देखे है !
ये बर्षो पुराने हैं !
अब इसकी डालिओं पर झूले नहीं पड़ते !
जब तब कुल्हाड़ी ही चलती है !
हमारी जरूरतों की .....
....निशान्त यादव
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शुक्रवार (20-03-2015) को "शब्दों की तलवार" (चर्चा - 1923) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आपका धन्यवाद सर ...
ReplyDeleteउम्दा ………!!!
ReplyDeleteलाजवाब कविता पर ढेरों बधाईयां!
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteइंसान अपनी जरूरतों के आगे कहाँ देखता है प्राकृति का दर्द ...
ReplyDeleteअच्छी रचना ...