Saturday, 14 February 2015

नयी सरकार नयी उम्मीदें - Congratulation Arvind kejriwal


दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने केलिए  अरविन्द केजरीवाल को बधाई | आज उन्होंने औपचारिक शपथ लेकर इसे पूर्ण किया , रामलीला मैदान तमाम ऐतिहासिक घटनाओ का गवाह रहा है और आज फिर से  इतिहास को इसी मैदान में दोहराया , आज अरविन्द केजरीवाल ने  जिस सकारात्मक राजनीती की झलक दिखाई उस से उम्मीदें जगी है उन्होंने सबसे पहले सत्ता के अहंकार से चेताया क्योकि सत्ता या किसी पद के मिल जाने पर अपने आप को  बनायें रखना कठिन होता है |  खेर इसका फैसला भी बक्त करेगा , आज उन्होंने जो सबसे मुख्य  बात कही जो बाकई सकारात्मक राजनीती का पहला कदम है  सबको साथ लेकर चलने की बात | आज उन्होंने अपने साथ बीजेपी के तीन बिधायको को भी अपना ही बताया , उन्होंने अपने बिपक्षी , किरण वेदी , अजय माकन के अनुभवों की  सेवा लेने की बात भी कही और ये बड़ी सकारात्मक  पहल है कोई व्यक्ति देश के किसी संबैधानिक पद पर बैठने के बाद पूरे देश का या प्रदेश का होता है और यह बात अन्य पार्टी और नेताओं को अरविन्द केजरीवाल  से सीखनी चाहिए , अरविन्द केजरीवाल ने जो भाषण आज दिया उसका निचोड़ यही रहा  की वो दिल्ली को बदल देना चाहते और वो भी सबको  साथ लेकर ,सबके अनुभवों को साथ लेकर | उनके अंदर आज मुझे एक ऐसा व्यक्ति नजर आया जो सबकुछ ठीक कर देना चाहता है  मुझे उम्मीद है ये सकारात्मकता आम आदमी पार्टी के प्रसार को और बढ़ाएगी  अंततः आज का दिन ऐतिहासिक और आशाओ भरा रहा , में अरविन्द केजरीवाल , उनके मंत्रिओं , विधायको , दिल्ली की महान जनता को बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ नयी सरकार अच्छा काम करेगी , अन्यथा हम तो जनता है "गड़बड़ हुई तो फिर से कोई और सरकार"

निशांत यादव 

No comments:

Post a Comment